मुझे वक़्त भी तो दो ज़रा


मुझे वक़्त दो ज़रा 


मुझे सुकू भी तो दो ज़रा


मुझे चैन भी तो दो ज़रा 


मुझे ज़िन्दगी की तलाश है 


मुझे वक़्त भी तो दो ज़रा 


मुझे पता नही


मुझे पता नही 


मेरे दिल मे वो बस कही  वो कौन


मुझे सोचने का तो वक़्त दो 


मुझे होस दो 


मुझे चैन दो 


मुझे वक़्त दो ज़रा मुझे  वक़्त दो ...


----ismeazam khan

छोटी सी है लेकिन उम्मीद करता हूँ आपको ये कविता पसंद आएगी


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देर तक खड़ा रहा वहां ये सोच कर | der tak khada raha vahaan ye soch kar